अमेठी : दबंगों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, फिर कमरे में ले जाकर खिलाया जहर
अमेठी संवाददाता
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह दिनदहाड़े लोगों को घर से उठाकर ले जा रहे हैं और उसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला अमेठी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लाला के पुरवा गांव से सामने आया है। जहां कई दबंगों ने पहले तो युवक को पेड़ से बांधकर पीटा और उसके बाद बंद कमरे में ले जाकर जहर खिला दिया। जिसके चलते युवक की मौत हो गई।
पीड़ित परिवार के अनुसार गुरुवार को लाला के पुरवा गांव में राम भरत श्रीवास्तव की निलेश और उमेश पांडे से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद धीरे-धीरे कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नीलेश और उमेश ने राम भरत को पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। इतने पर भी जब दबंगों का मन नहीं भरा, तो दबंगों ने राम भरत को एक कमरे में ले जाकर जहर पिला दिया और उसके बाद अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। वहीं जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो आनन-फानन में परिजनों ने भरत को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले में सीईओ अर्पित कुमार ने बताया कि युवक की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।