December 6, 2024

अमेठी : दबंगों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, फिर कमरे में ले जाकर खिलाया जहर

0
amethi

अमेठी संवाददाता

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह दिनदहाड़े लोगों को घर से उठाकर ले जा रहे हैं और उसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला अमेठी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लाला के पुरवा गांव से सामने आया है। जहां कई दबंगों ने पहले तो युवक को पेड़ से बांधकर पीटा और उसके बाद बंद कमरे में ले जाकर जहर खिला दिया। जिसके चलते युवक की मौत हो गई।

https://youtu.be/HyVPbbLNr0o

पीड़ित परिवार के अनुसार गुरुवार को लाला के पुरवा गांव में राम भरत श्रीवास्तव की निलेश और उमेश पांडे से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद धीरे-धीरे कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नीलेश और उमेश ने राम भरत को पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। इतने पर भी जब दबंगों का मन नहीं भरा, तो दबंगों ने राम भरत को एक कमरे में ले जाकर जहर पिला दिया और उसके बाद अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। वहीं जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो आनन-फानन में परिजनों ने भरत को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले में सीईओ अर्पित कुमार ने बताया कि युवक की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *