September 29, 2024

सपा सांसद के बिगड़े बोल, कोरोना को बताया आसमानी आफत, BJP पर बलात्कार करवाने का आरोप

0

फिरोज आलम, संभल

उत्तर प्रदेश में इन दिनों सपा सांसदों के बेतुके बयान की मानों बाढ़ सी आ रही हो। बुधवार को मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने बेतुका बयान दिया था।  जिसके बाद एक बार फिर गुरुवार को अन्य सपा सांसद ने बेतुका बयान दिया है। हालांकि इस बार संभल से सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क का विवादित बयान सामने आया है। शफीकुर्र रहमान ने बयान देते हुए कहा है कि कोरोना कोई बीमारी नहीं है। यह तो अजाबे इलाही है। इस आसमानी आफत को रोकने के लिए सभी धर्मों के लोगों को रोककर गिड़गिड़ा कर ऊपर वाले से माफी मांगनी चाहिए। ऐसा करने से ये आसमानी आफत खत्म हो जाएगी। इसके आगे केंद्र सरकार की पॉलिसी को लेकर भी सांसद शफीकुर्र रहमान भड़क उठे। जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर बेतुका बयान दिया। इस बार सांसद शफीकुर्र रहमान ने कहा कि बीजेपी द्वारा मॉब लिंचिंग, लड़कियों को पकड़वाकर बलात्कार और ना जाने कितनी घटनाएं को अंजाम दिया जाता है। बरहाल सांसद शफीकुर्र रहमान के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा हो चुकी हैं।

पिछले दिन सांसद एसटी हसन ने दिया था बेतुका बयान

बुधवार को मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने विवादित बयान दिया था। जिसमें सांसद ने देश में आए चक्रवात के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। इसके साथ ही सांसद ने कोरोना को प्राकृतिक आपदाओं को ईश्वर का प्रकोप बता कर अपनी कुंठा जाहिर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *