UP : गोंडा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत

तुफैल खान, गोंडा
उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां तलाब से मिट्टी निकालने गई 6 बच्चों में से 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना थाना खोड़ारे स्थित मिश्रौलिया गांव का है। जहां गुरुवार सुबह 6 बच्चे तालाब से मिट्टी निकालने गये थे। इस दौरान तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल बच्चे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां बच्चे का इलाज जारी है। इन सबके बीच परेशानी की बात यह है कि जिन 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हुई है। वे सभी बच्चे एक ही परिवार से थे। जिसमें तीन बहने और दो भाई शामिल थे। वही मृतक बच्चों की पहचान मुस्कान, रागिनी, प्रकाशनी, शिवा और आदित्य के रूप में हुई है। सभी बच्चों की उम्र 9 से 12 साल के बीच बताई जा रही है।
फिलहाल 5 बच्चों की एक साथ मौत होने के चलते पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। वही दूसरी तरफ जब मामले की जानकारी एसपी शिवराज को लगी तो एसपी ने मौके पर पहुंच मौका-मुआयना किया। एसपी शिवराज ने बताया कि 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हालांकि मौत कैसे हुई इस बात की जानकारी लगाई जा रही है। वही एसपी ने बताया की एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।