July 8, 2024

NOIDA : DM SUHAS LY ने किया आरटीओ ऑफिस का औचक निरीक्षण, अधिकारियों में मचा हड़कंप

0

नोएडा संवाददाता

नोएडा आरटीओ ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई एकाएक औचक निरीक्षण के लिए आरटीओ ऑफिस पहुंच गए। उस दौरान जिला अधिकारी सुहास एलवाई को आरटीओ ऑफिस में अचानक देख कर्मचारियों के पैर फूल गए। जिसके बाद जिला अधिकारी ने आरटीओ कर्मचारियों से बातचीत की और उनका हाल जाना। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी आरटीओ कर्मचारियों को कोविड के नियमों को पालन करने के आदेश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ एके पांडे भी मौजूद रहे। डीएम सुहास एलवाई ने निरीक्षण के दौरान पूरे आरटीओ परिसर का जायजा लिया।

इसके साथ ही डीएम ने आरटीओ एके पांडे से बातचीत की और उनकी बात को भी सुना। डीएम ने जनता की सुविधा ध्यान में रखते हुए आरटीओ पांडे से ऑनलाइन प्रक्रिया की बात को भी पूछा। उस दौरान डीएम ने कहा कि आखिरकार लोगों को आरटीओ ऑफिस आने की जरूरत ही क्यों पड़ती है? क्या लोग अपने घरों में बैठकर ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया नहीं कर सकते? जिसके बाद आरटीओ पांडे ने जिला अधिकारी सुहास एलवाई को ट्रांसफर की सारी प्रक्रिया बताई। जिस पर सुहास एलवाई ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की आखिरकार ऑनलाइन प्रक्रिया क्यों नहीं है और इसकी मुख्य वजह क्या है? इसके साथ ही जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने और भी कई मुद्दों पर आरटीओ पांडे से बातचीत की और उसके कुछ देर बाद सुहास एलवाई वापस लौट गए। जिसके बाद आरटीओ पांडे और कर्मचारियों ने राहत की सांस ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *