UP बोर्ड की परीक्षा होगी रद्द? CM योगी जल्द लेंगे फैसला

लखनऊ ब्यूरो
देश में मंगलवार को केंद्र सरकार ने CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया। इसी कड़ी में माना यह भी जा रहा है कि अब योगी सरकार भी यूपी बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर सकती हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस विषय पर अधिकारी संग बैठक कर निर्णय ले सकते है। वहीं दुसरी तरफ UP बोर्ड की परीक्षा स्थगित होने की मुख्य वजह यह भी मानी जा रही है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्र सरकार ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया था लिहाजा अब उत्तर प्रदेश में भी बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ही परीक्षा स्थगित करने का ऐलान हो सकता है।
केंद्र के फैसले पर सीएम ने जताया आभार
मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पर फैसला आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया था। योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा था,
‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है यह निर्णय देश भर के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है’
वहीं दूसरी तरफ खबर यह भी है की यूपी बोर्ड ने मई माह में ही परीक्षार्थियों को प्रमोट करने की तैयारी कर रखी थी। जिसके लिए सचिव ने 22 मई को ही यूपी के सभी स्कूलों से छात्रों के अंक मांगे थे। फिलहाल अब बोर्ड की परीक्षा को लेकर असमंजस बरकरार है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ क्या फैसला लेंगे वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा।