5 बच्चों की मां ने आशिक संग मिल पति कि हत्या को दिया अंजाम, गिरफ्तार

लालजी, सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी अपने दांतो तले उंगली दबा लेंगे। जानकारी के अनुसार लंभुआ थाना क्षेत्र स्थित चौबनवां गांव की कमला देवी का पिछले लंबे समय से गांव के ही रहने वाले अजय कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान महिला का पति चंद्रपाल प्रदेश में रहकर 2 जून की रोटी कमाता और परिवार का पेट पालता था। लेकिन इस बीच देश में कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी भयंकर तबाही मचाई जिसके चलते कमला के पति चंद्रपाल को नौकरी छोड़ वापस घर पहुंचना पड़ा। पति के घर पहुंचने के बाद कमला का अजय से मिलना जुलना कम हो गया। बस इसी बात से नाराज कमला और उसके प्रेमी अजय ने चंद्रपाल को खत्म करने का षड्यंत्र रचा दिया। इस दौरान बीते 30 मई को चंद्रपाल अपने रिश्तेदार के यहां किसी काम से गया था। वहां से लौटते वक्त चंद्रपाल को क्या पता था कि रास्ते में उसकी मौत उसका इंतजार कर रही है। जैसे ही चंद्रपाल परसीपुर गांव के पास पहुंचा। तभी चंद्रपाल के इंतजार में घात लगाए बैठे अजय ने पीछे से चंद्रपाल के सर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। जिसके चलते चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
तो वहीं दूसरी तरफ अजय भी मौके से फरार हो गया। इन सबके बीच हैरानी की बात यह है कि महिला कमला के ससुर को महिला के चरित्र पर संदेह था जिसके चलते महिला के ससुर ने कमला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कमला को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद कमला ने पूछताछ के दरमियान बताया कि चंद्रपाल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। चंद्रपाल महिला कमला और अजय के बीच में बाधा बन रहा था। हैरानी की बात यह भी है कि चंद्रपाल के 5 बच्चे हैं जिसमें चंद्रपाल ने अपनी दो बेटियों की शादी कर दी है। बावजूद इसके कमला अपने आशिक अजय के साथ चंद्रपाल को धोखा दे रही थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में शामिल हथियार को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में सीओ लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।