July 8, 2024

गोंडा सिलेंडर ब्लास्ट में 8 की मौत, 7 घायल, सीएम ने हादसे में जताया खेद

0

गोंडा संवाददाता

उत्तर प्रदेश के गोंडा में सिलेंडर विस्फोट का मामला सामने आया है। इस दौरान घटना में 8 लोगों की दर्दनाक मौत जबकि 7 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित टिकरी गांव में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिसके चलते आसपास के मकानों में दरक आ गई, जबकि दो मकान ब्लास्ट की चपेट में आने से धराशायी हो गए। मकान के गिरते ही मकान में रह रहा परिवार मलबे में दब गया। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से विस्फोट की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर लोगों मलबे से निकालने की कवायद शुरू कर दी। इस दौरान मलबे से 15 लोगों को बाहर निकाला गया था। जिसमें दो महिलाएं दो बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य 7 लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वही जब इस बात की जानकारी पुलिस के बड़े आला अधिकारियों को लगी तो मौके पर देवीपाटन रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह और एसपी संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान एसपी ने बताया कि घर में खाना बनाते वक्त हादसे की बात सामने आ रही हैं।  वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों की मानें तो नूरहसन अपने परिवार के साथ घर में अवैध पटाखों का कारोबार करता था। जिसके चलते यह भीषण विस्फोट हुआ है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विस्फोट हादसे में गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही सीएम ने गोंडा डीएम को मामले में गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *