CORONA VACCINE से लोगों को सता रहा जान जानें का डर

अतुल कुमार, इटावा
देश में केंद्र और राज्य सरकारें आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उच्च स्तर पर वैक्सीन का प्रचार-प्रसार कर रही है। ताकि देश का हरेक नागरिक बेहद आसानी से कोरोना वैक्सीन लगवा सकें। लेकिन देश की सरकारों की मुहिम शायद गांव तक पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ रही हैं। जिसके चलते आज भी लोग कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए तैयार नहीं हो रहे। लोगों का मानना है की वैक्सीन लगाने से उनकी जान तक जा सकती है। ऐसे में ग्रामीण स्तर पर लोग वैक्सीन का बहिष्कार कर रहे हैं। हम यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसा ही एक नजारा इटावा के चंदनपुर गांव से सामने आया है। जानकारी के अनुसार इटावा के चंदनपुर गांव में इन दिनों वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें डॉक्टर लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं और लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं।
इस बीच इटावा के चंदनपुर गांव से एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई जोर-जोर से हंसने लगेगा। वीडियो में दिख रहा है कि घर के बाहर स्थानीय विधायक सरिता भदौरिया मेडिकल टीम के साथ एक बुजुर्ग महिला के घर वैक्सीनेशन के लिए पहुंची है। इस दौरान वैक्सीनेशन टीम को देखकर बुजुर्ग महिला डर गई और भागकर घर के कोने में छुप गई। उस दौरान लोगों ने बुजुर्ग महिला को बुलाने की तमाम कोशिश की लेकिन बुजुर्ग महिला वैक्सीन लगवाने को जरा भी तैयार नहीं हुई। जिसके बाद मेडिकल टीम की एक डॉक्टर को खुद ही महिला को बुलाने जाना पड़ा। जैसे तैसे बुजुर्ग महिला बाहर निकल कर आई और उसने वैक्सीन लगवाने के लिए मना कर दिया। विधायक और डॉक्टरों की टीम के लाख समझाने के बावजूद बुजुर्ग महिला ने वैक्सीन नहीं लगवाई। जिसके बाद विधायक और मेडिकल टीम ने बुजुर्ग महिला को वैक्सीनेशन ना लगाने और डरने के लिए मना किया। तब जाकर बुजुर्ग महिला ने राहत की सांस ली।