सागर हत्याकांड मामला : सुशील पहलवान का आर्म्स लाइसेंस निलंबित, लाइसेंस विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

दिल्ली ब्यूरो
सागर हत्याकांड मामले में पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में दिल्ली पुलिस की एक अदालत ने सुशील कुमार को 6 दिन की हिरासत में भेजा था। जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस, पहलवान सुशील कुमार के आर्म्स लाइसेंस को भी निलंबित करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि लाइसेंस विभाग ने पहलवान सुशील के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि 4 मई को दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में हुए सागर धनकड़ की मौत के मामले में सुशील कुमार मुख्य आरोपी है। सागर की मौत के बाद सुशील दिल्ली पुलिस से छुपकर भूमिगत हो गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस लगातार सुशील की खोजबीन के लिए पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा समेत कई जिलों में छापेमारी कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ सुशील की मां ने दिल्ली हाईकोर्ट मे एक अर्जी दाखिल की थी। जिसमें सुशील की मां ने कहा था कि सागर हत्याकांड में सुशील के ऊपर मीडिया ट्रायल हो रहा है। मीडिया लगातार सुशील को अपराधी की तरह पेश कर रहा है। फिलहाल पिछले हफ्ते रविवार को दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया था। अब दिल्ली पुलिस सुशील कुमार के आर्म्स लाइसेंस को भी निलंबित करने की प्रक्रिया में जुट गई है।