CBSE 12वीं परीक्षा के फैसले वाले दिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री की बिगड़ी तबीयत, एम्स अस्पताल में भर्ती
दिल्ली ब्यूरो
कोरोनाकाल के बीच 12वीं की परीक्षा को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। इस बीच माना जा रहा था की केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ी घोषणा करने वाले थे। लेकिन इस दौरान मंगलवार को रमेश पोखरियाल निशंक की तबियत एकाएक बिगड़ गई। जिसके बाद निशंक को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कोरोना से ठीक हुए थे निशंक
आपको बता दें 21 अप्रैल को रमेश पोखरियाल निशंक कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आए थे। जिसके 15 दिन बाद रमेश पोखरियाल निशंक कोरोनावायरस से जंग जीत गए थे और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इस बीच मंगलवार (आज) एक बार फिर रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य पर फैसला आज ?
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर रमेश पोखरियाल निशंक का मंगलवार (आज) इस संशय को दूर करने वाले थे। सीबीएसई 12वीं के लाखों परीक्षार्थियों का भविष्य मंगलवार (आज) तय होना था। वहीं दूसरी तरफ राज्यों शिक्षा बोर्डों से पीएम को मिले सुझाव के आधार पर 12वीं की परीक्षाओं का तय होना भी माना जा रहा है।