April 17, 2025

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमी व हनुमानगढ़ी समेत खुले सभी कपाट, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

0
img-20191026-wa0044_6286728_835x547-m

बिस्मिल्लाह खान

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब जिंदगी पटरियों पर लौटने लगी है। इसी कड़ी में मंगलवार को श्री राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी समेत मंदिर के सभी कपाट खोल दिए गए। ऐसे में मंदिर के प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोई भी श्रद्धालु बिना वैक्सीन लगवाए मंदिर में दर्शन करने ना पहुंचे। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन लगातार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एक समय पर 5 श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मंदिर परिसर में भेजा जा रहा है। मंदिर के संतों ने बताया कि कोई भी बाहरी श्रद्धालु अगर मंदिर में दर्शन करने के लिए आता है तो ऐसे में 72 घंटे पहले की नेगेटिव कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट साथ लानी होगी। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर में लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहा हैं।

वहीं मंगलवार को मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर खुशी प्रकट की, इसके साथ ही एक श्रद्धालु ने बताया कि उन्होंने देश में कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर भगवान से कामना की है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की माने तो मंगलवार शाम तक 50 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सेहत को ध्यान रखते हुए कोरोना के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How can I help you? :)

06:38