December 6, 2024

UP : PM मोदी के संसदीय क्षेत्र समेत 18 जिलों के 9 करोड़ का घोटाला

0
WhatsApp Image 2021-05-31 at 4.20.33 PM

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश होने की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ उनके ही अधिकारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं की उच्च शिक्षा पर होने वाले खर्चे का लाभ प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारियों ने उठा लिया। इस दौरान इन अधिकारियों ने छात्राओं के हिस्से के 9 करोड रुपए डकार लिए।

असल में क्या है पूरा मामला? आइए आपको विस्तार से समझाते हैं।

यह मामला उत्तर प्रदेश की उन छात्राओं से जुड़ा हुआ है। जिन्हें योगी सरकार हर साल अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के नाम पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को फंड उपलब्ध कराती है। यह विद्यालय प्रदेश के हर जिले में बनाए गए हैं। और इन विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राएं पढ़ती हैं। पढ़ाई के दौरान छात्राओं को विद्यालय में रहने की अनुमती होती है।  इसके लिए राज्य सरकार द्वारा छात्राओं पर होने वाले खर्च जैसे भोजन, स्टेशनरी, साबुन तेल व अन्य सामग्री शासन द्वारा  मुहैया कराई जाती है। लेकिन कोरोना काल के दौरान सभी छात्राएं स्कूल पढ़ने के लिए नहीं पहुंची बावजूद इसके प्रदेश के 18 जिलों में 11 फरवरी से लेकर 31 मार्च के बीच छात्रों की मौजूदगी दिखाई गई और उनके हिस्से का पैसा भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा डकार लिया गया। जब की छात्राओं की गैरमौजूदगी और इस भ्रष्टाचार की पूरी जानकारी प्रेरणा पोर्टल से सामने आई। पोर्टल पर दर्शाया गया कि इस अवधि के दौरान एक भी छात्रा विद्यालय नहीं पहुंची। बावजूद इसके 18 जिलों में छात्राओं की उपस्थिति दिखा कर उनके हिस्से के 9 करोड रुपए भ्रष्ट अधिकारियों ने अपनी जेब में भर लिए।

भ्रष्टाचार मामले में प्रशासन की कार्रवाई

अभी इस 18 जिलों में 9 करोड़ के भ्रष्टाचार की आग प्रदेश के बड़े आला अधिकारियों तक पहुंच चुकी है। ऐसे में राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने इन सभी 18 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब किया है। अधिकारी ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति ना होने के बावजूद उनके हिस्से का पैसा अधिकारियों द्वारा लिया गया। जोकि वित्तीय अनियमितता में आता है। मामला उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों तक शामिल होता तो भी चल जाता लेकिन यहां तो प्रधानमंत्री के जिले में भी अधिकारियों में भ्रष्टाचार करने का जरा भी डर दिखाई नहीं पड़ा। वाराणसी जिले से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी छात्राओं की शिक्षा के नाम पर अधिकारियों ने पैसे डकार लिए इसके साथ ही इसमें 17 अन्य जिले भी शामिल है।

इन जिलों में हुआ इतने का भ्रष्टाचार

 वाराणसी समेत इनमें बरेली- 84 लाख, बिजनौर में 74 लाख, देवरिया 68 लाख, फतेहपुर में 31 लाख, गाजियाबाद में 18 लाख, गोंडा में 96 लाख, कांशीराम नगर में 31 लाख, मऊ में 23 लाख, मेरठ में 26 लाख, मुरादाबाद में 39 लाख, प्रतापगढ़ में 76 लाख, रायबरेली में 63 लाख, संतकबीरनगर में 38 लाख, श्रावस्ती में 26 लाख, सोनभद्र में 26 लाख, सुल्तानपुर में 44 लाख, उन्नाव में 47 लाख, वाराणसी में 37 लाख रुपए शामिल हैं। जिसे कुल मिलाकर प्रदेश में 9 करोड़ का घोटाला सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *