शादी समारोह में देसी तमंचा दिखाना युवक को पड़ा भारी, वीडियो वायरल
दीपक गुप्ता, संवाददाता
उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक वीडियो सामने आया है। जिसमे दिख रहा है की एक युवक अपने आसपास डीजे पर डांस कर रहे लोगो को अपने कपड़े में छुपाया हुआ देसी तमंचा निकलकर दिखा रहा है, उसके कुछ देर बाद ही युवक फिर से तमंचे को अपने कपड़े में छुपा लेता है। जानकारी के अनुसार हाल ही में अरवल थाना क्षेत्र स्थित नगरा साहसी गांव में रामपूत की बेटी की शादी थी। उस दौरान शादी समारोह में बरगदा पुरवा गांव का निवासी पुनीत यादव डीजे पर डांस कर रहा था। जैसे ही डीजे पर जोर जोर से गाना बजने लगा तभी पुनीत ने अपने कपड़े में छुपे हुए देसी तमंचा को निकाला और लोगों को दिखाने लगा। उसी दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया। जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जब इस बात की जानकारी हरदोई पुलिस को लगी तो पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए पुनीत यादव के घर छापेमारी की लेकिन उस दौरान पुनीत अपने घर से फरार हो चुका था। थानाध्यक्ष अरवल ने बताया कि पुनीत की तलाश जारी है। जल्द ही पुलिस को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।