December 6, 2024

सुशील कुमार को उम्रकैद हो जाएगी?

0
images - 2021-05-31T093656.740

दिल्ली संवाददाता

पहलवान सागर हत्याकांड में आरोपी सुशील कुमार की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। खबर है कि दिल्ली पुलिस आरोपी रेसलर सुशील कुमार पर मकोका लगाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस सुशील पर मकोका के तहत कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कि मकोका की कार्रवाई संगठित अपराध करने वालों पर होती है। मकोका लगने के बाद सुशील कुमार को आसानी से जमानत नहीं मिल सकेगी। ऐसे में सुशील कुमार की मुसीबत दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल राजधानी के टॉप गैंगस्टर में शुमार काला जठेड़ी और नीरज बवाना के रिश्तों को लेकर भी सुशील की कुंडली खंगालना शुरू कर चुकी है। सुशील कुमार के ऊपर आरोप है कि वो लोगों के रसूख और उनके कामकाज की जानकारी जैन गैंगेस्टरों तक पहुंचाता था।
पुलिस की मानें तो सुशील की भूमिका हर मामले को लेकर काफी संदिग्ध है। सुशील पर्दे के पीछे रहकर अपने गैंगस्टर दोस्तों के लिए काम कर रहा था। पुलिस के मुताबिक साल 2018 से सुशील और काला जठेड़ी गैंग का गठजोड़ हुआ था। लेकिन पहलवान सागर की हत्या के दौरान सुशील ने नीरज बवाना गैंग का सहारा लेकर काला जठेड़ी के भतीजे को पीट दिया था। जिससे दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी। अब खबर है कि काला जठेड़ी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक साथ काम कर रहे हैं। हालांकि इन सबके खिलाफ पहले से ही मकोका के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इन सबके बीच चैंपियन रेसलर सुशील कुमार अब लगातार मुसीबत में फंसते जा रहे हैं, साथ ही उनके तार लगातार खूंखार गैंगस्टर के गैंग्स से भी जुड़कर सामने आ रहेेे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *