दिल्ली : फैक्ट्रियां खुली लेकिन नही पहुंचे मजदूर
दिल्ली संवाददाता
दिल्ली सरकार ने भले ही मजदूर वर्ग को राहत देने के लिए सोमवार से फैक्ट्रियों को खोलने की इजाजत दे दी हो, लेकिन ऐसे में फैक्ट्रियां खुलने के बाद भी कंपनी में मजदूरों की कमी देखी जा रही है। इस दौरान भले ही फैक्ट्री पहले की तरह खुल गई हो, लेकिन कोरोना के डर से आज भी मजदूर अपने घर से वापस नही लौंटे है। जिसके चलते दिल्ली का सबसे बड़ा औद्योगिक इलाका बवाना की सड़के सोमवार को सुनसान दिखाई पड़ी। हालांकि कोरोनाकाल से पहले यहां की सड़कों पर मजदूरों की भारी भीड़ देखी जाती थी। कोरोना काल के बाद से इस औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों का अकाल पड़ता हुआ नजर आया है।
एक व्यापारी की मानें तो दिल्ली सरकार ने भले ही फैक्ट्रियां खोल दी हो लेकिन फैक्ट्रियों में मजदूर नहीं पहुंच रहें हैं। इसके साथ ही व्यापारी ने बताया कि अभी दिल्ली की फैक्ट्रियों को पटरी पर आने के लिए थोड़ा वक्त और लगेगा।