July 8, 2024

महीनों भर बाद मौत के आंकड़ों में गिरावट, पिछले 24 घंटे में 1.53 लाख मरीज आए सामने, 3129 लोगों की मौत

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

एक तरफ देश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग रही है। वही दूसरी तरफ देश में महीने भर बाद कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश ने 1 लाख 53 हजार 347 लोग कोरोना संक्रमित हुए है। जबकि 3129 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए अपनी जान गवां दी। इस दौरान भारी संख्या में लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी वापस लौटें है। पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 37 हजार 568 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके है।

देश में कोरोना के आंकड़े

देश में कोरोना के कुल आंकड़ों की बात की जाए तो, पिछले कुछ दिन से लगातार संक्रमित मामलों में गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन रविवार को अच्छी खबर ये भी सामने आए की अब देश में मौतों के आंकड़ों भी थमने लगे है। देश में अब तक कुल कोरोना से 2 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि अब तक 2 करोड़ 56 लाख लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, और अपने घर वापस लौट चुके है। वहीं कोरोना के चलते देश में अब तक 3 लाख 29 हजार लोगों ने अपनी जान गवां दी है। जिसके बाद देश में अब कुल 20 लाख 22 हजार कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *