UP शराब कांड : प्रदेश में हाई अलर्ट पर आबकारी विभाग, कई जिलों के चेकिंग अभियान शुरू

दीपक गुप्ता, हरदोई
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शराब पीने के चलते 28 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद प्रदेश का आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है। इसी कड़ी में हरदोई पुलिस व आबकारी विभाग ने जिले के सभी सरकारी ठेकों पर चेकिंग अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत पुलिस ने ठेकों में बिक्री हो रही शराब की जांच की इसके साथ ही बिक्री रजिस्टर से बेची जा रही शराब का मिलान भी किया गया। आपको बता दें अलीगढ़ में शराब पीने से कई लोगों की हुई मौत की घटना के बाद अब हरदोई पुलिस व आबकारी विभाग सभी ठेकों पर केवल ब्रांडेड शराब की बिक्री की ही अनुमति दे रहे हैं। आबकारी विभाग का कहना है कि जिले में अगर किसी भी ठेके पर नकली शराब बेची जाती है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही आबकारी विभाग ने शराब बेचने वाले सभी विक्रेताओं को सख्त आदेश दिए हैं कि अगर उनके ठेके के आसपास कोई भी व्यक्ति शराब पीता हुआ पाया गया तो इसके जिम्मेदार भी शराब ठेकेदार ही होंगे। आपको बता दें फिलहाल अब तक जिले में चेकिंग अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस को शराब के ठेकों पर कोई खामियां नजर नहीं आई है। ऐसे में अगर कोई भी नकली शराब बेचता हुआ पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी