CORONA : महामारी में अनाथ हुए बच्चे को फ्री शिक्षा से लेकर हेल्थ बीमा तक देगी मोदी सरकार

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
देश में कोरोनाकाल के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए मोदी सरकार ने हाथ आगे बढ़ाया है। मोदी सरकार ने पीएम केयर्स फंड से अनाथ बच्चों के लिए फ्री शिक्षा से लेकर हेल्थ बीमा और आर्थिक मदद देने तक का फैसला किया है। इस बात की जानकारी पीएमओ द्वारा दी गई है। पीएमओ ने बताया की महामारी के दौरान अपने माता पिता की जान गवांने वाले बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद करने का ऐलान किया है।
योजना के तहत इन सुविधा की मिलेगी मदद
पीएमओ ने बताया कि बच्चे के 18 साल के होने तक उनका 5 लाख रुपए का हेल्थ बीमा कराया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों को निशुल्क उच्च स्तर की शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही बच्चे की 24 साल के होने के बाद 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।