विदेशी प्रेमिका की दर्दभरी प्रेमकहानी, वीजा एक्सपायर होने पर लौटना पड़ रहा विदेश

दीपक गुप्ता , हरदोई
कहते हैं प्यार तो अंधा होता है। इसकी कोई सरहद नहीं होती। प्यार में दीवाने लोग समुदाय, जात और धर्म तो क्या सात समुंदर पार की सरहदों को भी लांघ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है। जहां सात समंदर पार बैठी एक युवती को हरदोई के एक युवक से प्यार हो गया। जिसके बाद युवती सात समुंदर की सरहद पार कर 4622 किलोमीटर दूर अपने प्रेमी से मिलने उत्तर प्रदेश के हरदोई पहुंच गई। आपको बता दें कि इस प्रेमी जोड़े की दर्द भरी प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं है। हमेशा की तरह बॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर इस प्रेम कहानी में भी सात समंदर पार बैठी एक युवती को भारतीय युवक से प्यार हो जाता है और उसके बाद युवती सात समुंद्र की सीमाओं को लांग कर अपने प्रेमी के पास भारत पहुंच जाती है। दोनों की प्रेम कहानी में प्यार, सस्पेंस और क्लाइमैक्स सब कुछ मौजूद है। वही इन दोनों की प्रेम कहानी में अब क्लाइमेक्स का सीन भी आ चुका है। दोनों की प्रेम कहानी कि नांव समुद्र के बीच भंवर में फंस चुकी है। ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार को तत्काल इस प्रेमी जोड़े पर ध्यान केंद्रित करने और इनकी मदद करने की भी जरूरत है। आइए अब आपको बताते हैं। दोनों की प्रेम कहानी की नाव कैसे समुद्र के बीच भंवर में फस चुकी है। दरअसल फिलिपिंस की एक युवती को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 2 साल पहले भारतीय युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी। उस दौरान युवती ने युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। उसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। धीरे धीरे दोनों की बातचीत प्यार के परवान तक पहुंच गई और फिर प्रेमी जोड़े ने एक साथ रहने का मन बना लिया। बस फिर क्या था, 14 अगस्त 2019 को सात समंदर पार बैठी प्रेमिका अपना सब कुछ त्याग कर 4 हजार 622 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के हरदोई में बैठे अपने प्रेमी पवन से मिलने पहुंच गई। तब से अब तक प्रेमिका अपने प्रेमी पवन के साथ हरदोई में रह रही थी। लेकिन इस बीच फिलहाल प्रेमिका का वीजा एक्सपायर हो चुका है। जिसके चलते मजबूरन प्रेमिका को अपने देश फिलिपिंस वापस लौटना पड़ रहा है।
प्रेमिका के विदेश लौटने के दौरान इस जोड़े के बीच प्रेम का सागर देखने को मिला।दोनों एक दूसरे को खोना नहीं चाहते इसलिए दोनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं, लेकिन अब इस जोड़े के पास कोई अन्य उपाय भी नहीं है। लिहाजा प्रेमिका को अपने देश वापस लौटना पड़ रहा है। फिलिपिंस से शुरू हुई इस प्रेम कहानी का सस्पेंस उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र स्थित बग्गरपुरवा में आकर शुरू हुआ और अब आखिरकार इस प्रेम कहानी के अंत होने से पहले इसमें ट्विस्ट भी आ चुका है। प्रेमिका को अपने घर फिलिपिंस वीजा एक्सपायर होने के चलते वापस जाना पड़ रहा है। भारत में मौजूद फिलिपिंस एंबेसी के अधिकारी अब प्रेमिका को वापस भेजने की तैयारी में लग चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि देश की केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस प्रेमी जोड़े की कुछ मदद करती भी हैं या फिर यही इस प्रेम कहानी का अंत हो जाएगा।