दिल्ली : पिछले 24 घंटे के दौरान 936 कोरोना संक्रमित नए केस, 122 लोगों की मौत

नमन सत्य न्यूज़ ब्यूरो
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण के मामले घटते जा रहे हैं। या यूं कहें कि पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में अब कोरोनावायरस संक्रमण के मामले ना के बराबर पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में 956 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 122 लोगों की कोरोना संक्रमण से जूझते हुए मौत हो गई। जबकि 24 घंटे में 2380 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली और अपने घर वापस लौट गये।
वहीं अगर दिल्ली में अब तक के कुल आंकड़ो की बात करें तो दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल संक्रमित आंकड़ों की बात करें तो। राजधानी में अब तक 1424646 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं अब तक 24073 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जूझते हुए जान गवा दी। जिसके बाद दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस से 13 लाख 87 हजार 538 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए। फिलहाल दिल्ली में 13035 मरीजों का उपचार जारी है।