गोंडा : छेड़छाड़ के विरोध में दलित युवक को पीटा, वीडियो वायरल

गोंडा, संवाददाता
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि व प्रदेश में हर छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र स्थित बखरवा गांव का है। जहां कई युवकों ने एक दलित युवक को पहले तो खूब पीटा और उसके बाद युवक को 100 तक उठक बैठक लगाने की सजा सुनाई। जब युवक उठक बैठक करने लगा तो उस दौरान वहां खड़ा एक युवक फिर दलित युवक के पास आता है और फिर से उसे पीटने लगता है।
फिलहाल इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद गोंडा पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए बताया कि मामला कुछ दिन पुराना है। वीडियो में दिख रहे पीड़ित लड़के ने कुछ दिन पहले एक बालिका के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके चलते कई युवकों द्वारा उसे पकड़ कर उठक बैठक लगवाया गया था। इसके साथ ही एसपी गोंडा शिवराज ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।