October 6, 2024

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कोरोना प्रकोप को लेकर जताई चिंता

0

नमन सत्य न्यूज़ ब्यूरो

देश में कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देश में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार अभी तक कोरोनावायरस महामारी को अभी तक समझ ही नहीं पाई। यह महामारी आसानी से जाने वाली नहीं है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जिस रफ्तार से कोरोना वैक्सीनेशन कर रही है। ऐसे में देश के आम जन को तो 2024 तक ही वैक्सीन लग पाएगी।

राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई अहम बातें

कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ी जानी चाहिए।

वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी जा सकती है।

वरना एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, चार नहीं, कोरोना लहर देश में आती  ही जाएगी।

प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की है, उसी का कारण है कि यह लहर आई।

अगर वैक्सीनेशन इसी रेट पर चलता रहा तो देश में थर्डवेव और फोर्थवेब भी आएगी और आती रहेगी क्योंकि कोरोनावायरस म्यूटेशन होता रहेगा।

आपके काम करने से लाखों लोग मरे हैं, सरकार झूठ फैला रही है, यह झूठ फैलाने का समय नहीं है।

सरकार को सच्चाई बतानी चाहिए, राजनीतिक दिखावा नहीं होना चाहिए।

हिंदुस्तान के भविष्य का मामला है, लोगों की जान बचाने का मामला है।

सरकार को समझना चाहिए हम उनके दुश्मन नहीं है।

विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष इंडिकेशन दे रहा है, विपक्ष तो रास्ता दिखा रहा है, अगर हमारी बात सुन ली होती तो लाखों लोग नहीं मरते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *