July 5, 2024

इटावा पुलिस का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर, लोगों से मांगे रुपए

0

अरुण कुमार, इटावा

अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि उनके नाम से फेंक फेसबुक अकाउंट बनाकर जालसाज आम लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद इटावा में देखने को मिला है। जहां जालसाजों ने इटावा पुलिस का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की मांग कर रहे थे। उस फर्जी फेसबुक अकाउंट में एसएसपी इटावा की फोटो लगी गई थी।

वहीं जब इस बात की जानकारी इटावा पुलिस को लगी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल एसएसपी ने सर्वलाइंस टीम की मदद से फर्जी फेसबुक अकाउंट को बंद करवा दिया। वहीं दूसरी तरफ साइबर सेल टीम द्वारा अब मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *