दिल्ली : द्वारका सेक्टर 12 में खुला पहला वैक्सीनेशन ड्राइव सेंटर

दिल्ली संवाददाता
राजधानी दिल्ली में बुधवार (आज) से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की गई है। इस दौरान लोगों को अब वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी गाड़ी से उतरने की जरूरत नहीं होगी। इस वैक्सीनेशन ड्राइव को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने द्वारका सेक्टर 12 स्थित वेगास मॉल में शुरू किया है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी यह पहला वैक्सीनेशन ड्राइव सेंटर खोला गया है। जल्द ही इस वैक्सीनेशन ड्राइव सेंटर को दिल्ली के तमाम अन्य इलाकों में भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान केजरीवाल ने वैक्सीन की किल्लत के ऊपर भी सवाल खड़े किये। केजरीवाल ने कहा की दिल्ली सरकार के पास 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों के लिए वैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है। हालांकि सरकार के पास 44 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। इसके आगे सीएम ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन मुहैया कराएगी। ताकि राजधानी में हर किसी को जल्द से जल्द टीका लगाया जा सके।