October 6, 2024

2 दिन की बारिश से खुली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के ठेकेदारों की पोल, सड़को में दिखी दरारें

0

लालजी सिंह

उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस की शुरुआत होने से पहले ही एक्सप्रेस वे के ठेकेदारों का भ्रष्टाचार उजागर होने लगा है। दरअसल 2 दिन पहले यूपी के सुल्तानपुर में बारिश होने के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के ठेकेदारों की लापरवाही की बानगी कुवांसी और हलियापुर के बीच देखने को मिली है। जहां 2 दिनों की बारिश में ही एक्सप्रेस वे की बीम दरक गई। इसके साथ ही बारिश में अंडरपास की रेलिंग और फुटपाथ की मिट्टी भी पानी के साथ बह गई। जिसके चलते एक्सप्रेस वे की सड़कों पर दरारें और खड्डे देखने को मिले। आपको बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ से गाजीपुर तक बनाया जा रहा है लेकिन इसके निर्माण से पहले ही बारिश अब ठेकेदारों की पोल खोलने लगी है। वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता ने बड़ी ही सादगी से बयान दिया है कि पहली और दूसरी बारिश के दौरान नवनिर्मित सड़कों पर हल्का फुल्का ऊंच-नीच देखने को मिलता रहता है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा की इस बारे में पूर्वांचल एक्सप्रेस के ठेकेदारों को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने सड़कों को रिपेयर करने का आश्वासन दिया है। इन सबके बीच अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार जिलाधिकारी महोदय एक्सप्रेस वे की खामियों को प्रमुखता से दूर करवाने के बजाए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के ठेकेदारों का बचाव करते क्यों नजर आए? दूसरी तरफ सपा से पूर्व विधायक अनूप सांडा ने मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अनूप सांडा का आरोप है यूपी के चुनाव निकट है जिसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जल्द बनाने का दबाव बनाया हुआ हैं। आपको बता दें मात्र 2 दिन की बारिश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़कों का यह नजारा देखने को मिला है। हालांकि यह आलम तो तब है, जब यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ और उनके अधिकारी समय-समय पर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *