PM मोदी का किसानों ने फूंका पुतला, प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल ने दिया किसानों को समर्थन

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
केंद्र सरकार से नाराज देशभर के किसानों ने बुधवार (आज) काले दिवस का आह्वान किया है। इस कड़ी में सरकार से नाराज सभी किसानों ने अपने-अपने घरों पर काले झंडे फहराए। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य सड़कों पर कृषि कानून बिल के विरोध में बैठे किसानों ने काली पगड़ी और झंडा फहरा कर सरकार का विरोध जताया है। किसान के काले दिवस मनाने के दौरान देश के कई अन्य राज्यों से प्रदर्शन की भी कई तस्वीरें भी सामने आई है। इस दौरान एक तस्वीर गाजीपुर बॉर्डर से देखने को मिली जहां किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंक कर अपनी नाराजगी जाहिर की। तो वहीं दूसरी तस्वीर सिंघु बॉर्डर से सामने आई जहां किसानों ने बॉर्डर पर काले झंडे फहराए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। वहीं अब किसानों के समर्थन में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी अपने घरों पर काला झंडा फहराकर, किसानों को समर्थन दे दिया है।
फिलहाल देशभर का किसान आज काला दिवस मना रहा है। इनकी मांग है कि जब तक केंद्र सरकार किसानों के लिए बनाए गए तीनों काले कानून वापस नहीं लेती तब तक देश का किसान प्रदर्शन स्थल से नहीं उठेगा