April 12, 2025

बीटेक स्टूडेंट ने बनाया स्पीकर और माइक वाला मास्क, बहुत जल्द मार्केट में होगा मौजूद

0
WhatsApp Image 2021-05-25 at 12.29.56 PM

स्पेशल डेस्क / नमन सत्य न्यूज

कोरोनाकाल में एक तरफ देश का आम जन बचाव के लिए लगातार मास्क का उपयोग कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मास्क लगाने के चलते लोगों को समस्या भी उत्पन्न हो रही है। इस दौरान जब कोई दो व्यक्ति मास्क लगाकर बात करते हैं। तो दोनों को एक दूसरों की आवाज सुनाई नहीं देती। ऐसे में लोगों से बातचीत करना बेहद मुश्किल हो रहा है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए थ्रीसुर के एक युवक ने ऐसा मास्क बनाया है। जिसमें स्पीकर और माइक दोनों लगाए गए हैं। युवक का कहना है कि इन दोनों के मास्क में लगे होने से कोई भी व्यक्ति किसी भी अन्य व्यक्ति से आसानी से बात कर सकता है। पहले अक्सर देखा जाता था कि जब दो व्यक्ति बात करते थे तब उस दौरान दोनों व्यक्तियों को एक दूसरों की आवाज सुनाई नहीं देती थी। ऐसे में केरल के थ्रीसुर के रहने वाले केविन जैकब ने इस मास्क का निर्माण किया है। आपको बता दें कि जैकब बीटेक फर्स्ट ईयर का विद्यार्थी है।

https://youtu.be/F0Mrc_1bt3o

फिलहाल अब जैकब को एक ऐसे व्यक्ति की तलाश है। जो इस मास्क को स्पॉन्सर कर सकें। ताकि ये मास्क देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंच सके और लोग एक दूसरे से आसानी से बात कर सकें। फिलहाल जैकब की तरफ से अभी इस मास्क की भी कोई कीमत निर्धारित नहीं की गई है। जैकब का कहना है की जब इस मास्क का कोई स्पॉन्सर मिल जायेगा उसके बाद मास्क की कीमत तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *