डॉक्टरों का ये वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ, कोविड वार्ड में डॉक्टरों के नाचने का वीडियो वायरल

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
देश में कोरोनाकाल के बीच मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर कई बार सवाल के घेरे में खड़े होते दिखाई दिए। इस दौरान कई अस्पतालों पर मरीजों द्वारा गंभीर आरोप भी लगाने के मामले सामने आते रहे है। महामारी के दौरान डॉक्टरों का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई इन डॉक्टरों की जमकर तारीफ कर रहा है। दरअसल बेंगलुरु के दिशा अस्पताल में इन दिनों कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। ऐसे में मरीजों को तनाव मुक्त रखने के लिए अस्पताल का स्टाफ मरीजों के लिए डांस करता है, और उन्हें प्रोत्साहित करता है।
डॉक्टरों का मानना है कि ऐसे वातावरण में मरीज तनाव मुक्त रहते है, और उनकी सेहत में जल्द सुधार होने की भी संभावना ज्यादा रहती है। वहीं इस अस्पताल के डॉक्टरों का ऐसा व्यवहार देखकर मरीज भी बेहद खुश रहते हैं, और डॉक्टरों के साथ जमकर डांस करते हैं। फिलहाल दिशा अस्पताल के डॉक्टरों का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी कर रहे हैं।