UP के बाद दिल्ली में भी 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
देश की राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ गया है। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली वासियों को बताई है। आपको बता दें की इससे पहले दिल्ली में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था। जिसे बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया था। इस दौरान रविवार 23 मई को दिल्ली के सीएम ने कहा की एक बार फिर दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन एक हफ़्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा की अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ़्ते 31 मई तक इसी तरह जारी रहा तो दिल्ली सरकार अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देगी। केजरीवाल ने कहा की पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस सामने आए है। इन सबके बीच फिलहाल दिल्ली में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस बीच सभी पाबंदियां पहले की तरह जारी रहेंगी।