UP : 31 मई तक फिर बढ़ा लॉकडाउन, पहले की तरह जारी रहेंगी सभी पाबंदियां

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घट रहे हो, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल स्थिति को देखते हुए प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में अब 31 मई सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस बीच सभी वस्तु पर पाबंदियां पहले की तरह जारी रहेंगी।
इन तारीखों में बढ़े लॉकडाउन
यूपी में 29 अप्रैल से 3 मई तक पहला लॉकडाउन घोषित किया गया था। जिसके बाद प्रदेश की खराब स्थिति को देखते हुए इसे बढ़ाकर 3 से 6 मई तक कर दिया गया। इस अवधि के दौरान भी यूपी की आबोहवा में कोई सुधार नहीं देखा गया तो बाद प्रदेश के मुखिया ने 6 से 10 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। जिसे दोबारा 9 मई रविवार को बढ़ाकर 17 मई सुबह 7 बजे तक जारी रखा गया था। इस दौरान प्रदेश की स्थिति में भले ही सुधार देखने को मिला था लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया था। जिसे 24 मई तक जारी रखने के आदेश दिए गए थे। इन सबके बीच एक बार फिर प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में अब 31 मई सुबह बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा।