धोनी की वजह से मुझे टीम में नहीं मिली जगह : साहा

खेल संवाददाता
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया। साहा ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के रहते मुझे टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले पाए। 36 वर्षीय विकेटकीपर ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि ‘जब धोनी भाई टीम में थे तब मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले सके। मैं 2014 के आखिर से 2018 के बीच में ही क्रिकेट खेल पाया। इसके बाद मैं चोट की वजह से परेशान रहा। इस दौरान पार्थिव पटेल और ऋषभ पंत भी खेले। पंत ने अपनी क्षमता के दम पर टीम में जगह पक्की कर ली है। और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो ही टीम की पहली प्राथमिकता होंगे। अब मैं दोबारा अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं।’ आपको बता दें कि साहा चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। साहा हाल में ही आईपीएल के दौरान कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे जिससे वो अब उबर चुके है। और इंग्लैंड टूर पर जाने के लिए तैयार है। हालांकि इससे पहले साहा को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, क्योंकि वो लंबे समय से क्वारंटीन में थे। साहा 24 मई तक भारतीय टीम के साथ मुंबई में जुड़ जाएंगे। जहां अन्य खिलाड़ी क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं। टीम इंडिया को 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। जहां 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी।