July 5, 2024

पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच

0

खेल संवाददाता

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के कोच बनने को तैयार हो गए है हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार द्रविड़ ने श्रीलंका के आगामी दौरे पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए सहमति दे दी है। आपको बता दें कि टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 13 जुलाई को पहले वनडे मैच से होगी। इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और 19 जुलाई को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई को होगी। सीरीज का दूसरा मैच 24 और तीसरा 27 जुलाई को खेला जायेगा। राहुल द्रविड़ को ऐसे समय में टीम का कोच बनाया जा रहा है। जब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में विराट कोहली की टीम के साथ व्यस्त रहेंगे। जहां न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इसके पहले भी राहुल द्रविड़ सीनियर टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जब 2014 में इंग्लैंड दौरे पर उन्हें भारतीय टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया था।

इसके अलावा द्रविड़ ने बेंगलुरू में एनसीए के प्रमुख बनने के बाद भारत-ए और अंडर 19 टीमों के साथ दौरा करना बंद कर दिया था। द्रविड़ ने साल 2015 से लेकर 2019  तक अंडर-19 और इंडिया-ए टीम को कोचिंग दी। उनकी कोचिंग में भारत की अंडर-19 टीम 2016 में विश्व कप की उपविजेता और 2018 में विजेता बनी थी। इससे इतर भारत के लिए खेलते हुए राहुल द्रविड़ अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में एक टी20, 164 टेस्ट और 344 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *