दिल्ली : युवाओं का वैक्सीनेशन बंद, केंद्र सरकार पर वैक्सीन नही भेजने का आरोप

दिल्ली संवाददाता
एक तरफ केंद्र सरकार लगातार देश में वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। वहीं दूसरी तरफ देश में लगातार वैक्सीन की किल्लत भी जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया दिल्ली में शनिवार (आज) से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन बंद किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है, और केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन भेजी नहीं जा रही लिहाजा दिल्ली में युवाओं का वैक्सीनेशन बंद किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि अभी हमारे पास थोड़े बहुत वैक्सीन बाकी हैं। जिन्हें दिल्ली के कुछ इलाकों में भेजकर युवाओं को वैक्सीन लगवाई जा रही है। रविवार से हमारे पास वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाएगा। जिसके चलते पूरी दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन बंद कर दिया जाएगा
। केजरीवाल ने कहा कि हमें हर महीने 80 लाख वैक्सीन की आवश्यकता है। बावजूद इसके मई महीने में हमें केंद्र सरकार ने 16 लाख वैक्सीन ही मुहैया कराई थी। अब इन वैक्सीन में भी केंद्र सरकार ने कटौती कर दी है। जून महीने से हमें केवल 8 लाख वैक्सीन ही उपलब्ध होंगी। इसके आगे केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अब तक 50 लाख वैक्सीन कि डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। अभी हमें दिल्ली के लिए ढाई करोड़ वैक्सीन की औऱ आवश्यकता है। फिलहाल हमारे पास वैक्सीन का स्टॉक नहीं है। जिसके चलते हम युवाओं का वैक्सीनेशन बंद कर रहे हैं। जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा हमें वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी उसके बाद हम फिर से वैक्सीनेशन को दिल्ली में शुरू कर देंगे।