दुकानदारों के बीच ग्राहक बनकर पहुंची SDM, 8 दुकाने सील

नमन सत्य ब्यूरो
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने आमजन को आर्थिक संकट में डाल दिया है। जिसका सीधा असर अब मध्य वर्ग के दुकानदारों पर भी देखने को मिल रहा है। क्योंकि देश में पिछले कुछ दिनों से दुकान नहीं खुल रही है। और ऐसे में दुकान के मालिक को किराया भी पूरा चाहिए। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अगर जैसे तैसे मध्यवर्ग के दुकानदार ग्राहक को सामान बेचते भी हैं। तो उन पर प्रशासन का चाबुक चल जाता है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के विदिशा के सिरोंज तहसील का है। जहां कुछ दुकानदार अपनी दुकान के बाहर बैठकर ग्राहकों का इंतजार करते हैं, और ग्राहक के पहुंचने पर उनको सामान बेचते हैं। जब इस बात की जानकारी एसडीएम सिरोंज अंजली शाह को लगी तो एसडीएम ने अपनी सारी सरकारी सुविधाएं छोड़ स्कूटी पर सवार होकर बाजार के लिए निकल पड़ी। उस दौरान एसडीएम साहिबा ने देखा कि दुकानों के बाहर से ताला लगा है, लेकिन कुछ दुकानदार अपनी दुकान के बाहर बैठे ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। तब एसडीएम ने अपनी स्कूटी धीरे कर चलने लगी। उसी दौरान बाहर बैठे एक दुकानदार ने एसडीएम साहिबा को ग्राहक समझ सामान लेने को पूछ लिया। बस फिर क्या था एसडीएम ने दूर खड़े अपने प्रशासन अमले को मोबाइल पर संदेश भेजकर मौके पर बुला लिया। जिसके बाद प्रशासन द्वारा आठ दुकानें सील कर दिया गया। जबकि कई दुकानदारों का चालान कर आगे से ना करने की चेतावनी देखर छोड़ दिया गया।
इस दौरान कई दुकानदार लगातार एसडीएम साहिबा से चलान ना करने की गुजारिश करते रहे लेकिन एसडीएम साहिबा ने प्रशासन को चालान काटने के आदेश दिये और मौके से स्कूटी लेकर निकल गई।