September 13, 2024

हैदराबाद : ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, जमकर हो रही तारीफ

0

नमन सत्य न्यूज़ ब्यूरो

कोरोनावायरस के चलते देश का आम जन आर्थिक संकट से गुजर रहा है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें दो वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है। जिसको लेकर पीएम मोदी भी कई बार अपने संबोधन में बोल चुके हैं। कि इस आपदा की घड़ी में हमें हर उस शख्स का ख्याल रखना है जो रोजमर्रा की कमाई पर निर्भर रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ एक वीडियो हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी का सामने आया है। जिसमें एक पुलिसकर्मी ने अपने हिस्से का खाना गरीब बच्चों को खिला दिया। इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद हर कोई महेश की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो को तेलंगाना पुलिस ने अपने ट्विटर पर भी साझा कर दिया। जिसके बाद इस ट्रैफिक पुलिस कर्मी की ना सिर्फ हैदराबाद पुलिस सराहना कर रही है। बल्कि जिसने भी वह वीडियो देखा हर कोई इस पुलिसकर्मी को सलाम कर रहा है।

https://youtu.be/gISBOvEeL_Y

दरअसल आपको बता दें 16 मई को पुंजागुत्ता ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल महेश कुमार सोमाजीगुडा इलाके में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा दो नन्हे बच्चे भूख से तड़प रहे हैं। जिसके बाद महेश ने बच्चों के पास बैठे व्यक्ति से पूछा कि आखिरकार बच्चों को क्या परेशानी है। जिसके बाद व्यक्ति ने बताया कि बच्चों ने सुबह से खाना नहीं खाया है। इतना सुनते ही महेश ने अपना लंच बॉक्स खोला और उन बच्चों को खाना खिलाया। महेश के इस वीडियो वायरल होने के बाद से हर कोई महेश को सलाम कर रहा है। वही महेश ने बताया कि वह ड्यूटी के दौरान गश्त पर थे और उन्होंने देखा कि 2 बच्चे भूख से तड़प रहे हैं। उन्हें भोजन की आवश्यकता है। इसलिए उन्होंने अपना खाना बच्चों को खिला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *