July 5, 2024

एंबुलेंस के अभाव में ठेले पर पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा बेटा, वीडियो वायरल

0

नमन सत्य ब्यूरो

देश में कोरोनाकाल के दौरान कई बार मानवता को तार-तार करने वाली तस्वीरें सामने आई। इस दौरान कई तस्वीरें ऐसी भी दिखाई पड़ी जिसने ना सिर्फ लोगों को विचलित किया हो बल्कि देश को झकझोर कर रख दिया। इस बीच एक तस्वीर बिहार के सिवान जिले से सामने आई है। जहां एक बेटा एंबुलेंस के अभाव में अपने पिता को ठेले पर ही अस्पताल ले जाने के लिए मजबूर हो गया। जानकारी के अनुसार सिवान जिले के भैरवा इलाके में रहने वाले किशोर पाल के पिता की तबियत एकाएक खराब हो गई। जिसके बाद किशोर पाल द्वारा कई बार सरकारी नंबर पर एंबुलेंस को फोन किया गया। बावजूद इसके एंबुलेंस की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका। जिसके बाद किशोर ने बताया की वे अपने पिता को लेकर सरकारी अस्पताल भी पहुंचे थे। लेकिन मेडिकल उपकरणों के अभाव में उनका इलाज नहीं हो सका लिहाजा वह अपने पिता को ठेले पर ले जाने को मजबूर हैं। इसके साथ ही अब वह अपने पिता का इलाज निजी अस्पताल में कराएंगे। आपको बता दें इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। क्योंकि जिस जिले से यह वीडियो सामने आया है। उसी जिले में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रहते हैं। बावजूद इसके इस जिले की स्वास्थ्य हालात बेहद लचर हैं। वह इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला राबड़ी ने ट्वीट में लिखा एंबुलेंस चोर के संसदीय क्षेत्र छपरा और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला सिवान में एंबुलेंस के अभाव में मरीजों को ठेले पर लाद कर ले जाया जाता है। 16 वर्षों में नीतीश भाजपा ने शिक्षा ही नहीं स्वास्थ्य सेवा को पूर्णतः बर्बाद कर दिया है। शर्म आनी नहीं आती, बिल में छुपे बैठे हैं। वीडियो के वायरल होने  के बाद सिवान सदर अस्पताल के सीएमओ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। मामले में भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *