सरकार का अनोखा आदेश, राज्य में एंबुलेंस सायरन बजाने पर रोक

नमन सत्य ब्यूरो
मणिपुर में कोरोना प्रकोप देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस दौरान सरकार ने जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व एंबुलेंस संचालकों को राज्य में एंबुलेंस के सायरन को बजाने पर रोक लगा दी है। सरकार का कहना है कि बेवजह सायरन बजने से लोग ना सिर्फ परेशान होते हैं बल्कि मानसिक तनाव का भी शिकार होते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य में एंबुलेंस का सायरन बजाने पर रोक लगाई गई है।
हालांकि सरकार की तरफ से आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर एंबुलेंस किसी मरीज को अस्पताल लेकर जा रही हो और उस बीच रास्ते में ट्रैफिक जाम होता है तो एंबुलेंस संचालक सायरन बजा सकता है। मणिपुर सरकार के इस आदेश के बाद राज्य की जनता इसे सरकार का सराहनीय आदेश मान रही है। वहीं दूसरी तरफ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी अब इसको अपने राज्य में लागू करने का विचार विमर्श कर रहे हैं।