शादी के खिलाफ थे प्रेमिका के परिजन, टावर पर चढ़ गया युवक, जमकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

नमन सत्य संवाददात
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक ऐसी प्रेम कहानी देखने को मिली। जहां एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ना पड़ा। जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली के सुभाष नगर इलाके का यह युवक अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिजन इस शादी के खिलाफ थे। जिसको लेकर युवक द्वारा युवती के परिजन को मनाने की लाख कोशिश भी की गई, लेकिन युवती के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद गुरुवार को युवक अपनी प्रेमिका से शादी करने को लेकर मोबाइल टावर पर जा खड़ा हुआ और खुदकुशी की धमकी देने लगा। वहीं युवक को टावर पर लटका देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद लोगों द्वारा युवक से नीचे उतरने की गुजारिश की गई लेकिन प्यार में पागल आशिक लोगों की जरा भी सुनने को तैयार नहीं था।
युवक सिर्फ अपनी जिद पर अड़ा हुआ था कि उसकी शादी उसकी प्रेमिका से कराई जाए। युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लोगों द्वारा प्रेमिका के परिजनों को बुलाया गया और शादी के लिए तैयार करवाया गया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक से शादी के लिए हां कर दी। तब जाकर युवक टावर से नीचे उतरा। उसके बाद स्थानीय लोगों की मौजूदगी में युवक की शादी उसकी प्रेमिका से कराई गई।