उत्तराखंड : कुंभ पर बोले बाबा रामदेव, हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश कर रहे है लोग

नमन सत्य ब्यूरो
बीते दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए कुंभ को लेकर एक बार फिर देश की राजनीति गरमा गई है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से देश में कुंभ को लेकर अनेकों बात बन रही थी। कुछ लोग कुंभ को कोरोना स्प्रेडर बता रहे थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बुधवार को बाबा रामदेव ने इसे हिंदुत्व की आत्मा को ठेस पहुंचाने वाला कार्य बताया। बाबा रामदेव ने कहा कुंभ मेले को बदनाम करने की साजिश हो रही है। जो लोग एक घटिया राजनीति को अंजाम दे रहे हैं। भगवान और देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कहा जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं। वह अपराधी है और अपराध को अंजाम दें रहे हैं। देश में सभी को राजनीति करने का अधिकार है। सभी लोग राजनीतिक भी करें लेकिन हिंदुओं का अपमान ना करें। इसके आगे रामदेव ने देशवासियों से ऐसे लोगों का बायकॉट करने की अपील की। रामदेव ने कहां की कांग्रेस की ओर से यह टूलकिट इस्तेमाल करना बेहद निंदा जनक है।