UP : बलिया में शव पर पहले मिट्टी तेल छिड़का, फिर ऊपर टायर रख लगा दी आग

संवेदनहीनता के आरोप में 5 पुलिसकर्मी निलंबित
नमन सत्य ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान लगातार शवों की दुर्गति देखने को मिल रही है। कहीं अधजले शव को कुत्ते नोच रहे हैं, तो कहीं नदियों में बहती हुई लाशें नजर आ रही है। इस बीच एक वीडियो बलिया के माल्देपुर से सामने आया है। जहां कुछ पुलिसकर्मियों के सामने एक व्यक्ति ने शव को गंगा से निकालकर पहले तो उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और फिर उसके बाद शव पर टायर रखकर आग लगा दी। उस दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। जिसके थोड़ी देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब इस बात की जानकारी बलिया एसपी विपिन टाडा को लगी तो एसपी ने तत्काल प्रभाव से इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को संवेदनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया।
वहीं दुसरी तरफ इन सबके बीच अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार प्रदेश सरकार और हाईकोर्ट की लगातार टिप्पणियों के बावजूद उत्तर प्रदेश में इस तरह की संवेदनहीनता देखने को क्यों मिल रही हैं।