नोएडा : DLF मॉल में शुरू हुआ वैक्सीनेशन ड्राइव, गाड़ी में बैठकर लगवा सकेंगे वैक्सीन

राहुल शुक्ला
उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा में सोमवार को वैक्सीनेशन ड्राइव शुरुआत की गई। यह वैक्सीनेशन ड्राइव नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुरू किया गया। इस वैक्सीनेशन ड्राइव को डीएलएफ मॉल और नोएडा प्रशासन ने एक साथ मिलकर शुरू किया है ताकि लोगों को जिले में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लग सके और लोग कोरोना मुक्त हो सके। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिन से नोएडा के अस्पतालों में वैक्सीन को लेकर भारी दबाव पड़ रहा था। जिसके चलते अस्पताल की सभी कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी। लिहाजा नोएडा प्रशासन ने डीएलएफ मॉल के साथ मिलकर वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की है। इस दौरान लोग अपनी गाड़ी में भी बैठ कर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
सीएम योगी के दौरे के बाद सख्त हुआ प्रशासन
वहीं दूसरी तरफ माना यह भी जा रहा है कि रविवार को सीएम योगी के नोएडा आगमन के बाद अब प्रशासन बेहद सख्त हो गया है। क्योंकि रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के आदेश दिए थे।