October 6, 2024

चक्रवात ; केरल, कर्नाटक और गोवा में भयानक तबाही के बाद गुजरात पहुंच रहा ‘ताउते’

0

नमन सत्य ब्यूरो

कोरोना लहर के बीच देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों पर चक्रवाती तूफान ताउते का साया भी बढ़ता जा रहा है। पहले केरल, कर्नाटक और गोवा में भयानक तबाही मचाने के बाद तूफान ताउते अब महाराष्ट्र में भी तबाही मचाने के लिए तैयार है। ऐसे में तूफान के तांडव को देखते हुए BMC ने मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। इसके अलावा चक्रवाती तूफान गुजरात की तरफ भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। तूफान की आशंका के बीच गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने NDRF की 50 टीमें तैनात कर दी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में तूफान के पहुंचने के दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा चक्रवाती तूफान ताउते 17 या 18 मई तक गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकता है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान 24 घंटे में और भी खतरनाक हो सकता है। 18 मई की सुबह तक चक्रवात ताउते पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है।

वहीं दूसरी तरफ मुंबई में लगातार चक्रवात का तांडव जारी है। जिसकी वजह से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट और मोनो-रेल सेवा को 11घंटे के लिए बंद कर दिया गया है और सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, साथ ही कई सड़कों पर भी आवागमन अगले आदेश तक रोक दिया गया है। इसके अलावा केरल, गोवा, दमन एवं दीव और कर्नाटक में भी हालात काफी खराब हो चुके है। जिसको देखते हुए प्रशासन और सेना राहत बचाव कार्य के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन सब के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र और दमन एवं दीव में चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक की थी, साथ ही हर संभव तरीके से ध्यान रखने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *