नारदा केस : बंगाल में फिर सियासी घमासान, ममता के मंत्री गिरफ्तार

नमन सत्य ब्यूरो
पश्चिम बंगाल में चुनाव हिंसा की आग अभी पूरी तरह बुझी भी नहीं थी कि इस बीच एक बार फिर बंगाल में सियासी घमासान शुरू हो गया। सोमवार को सीबीआई एजेंसी ने ममता के मंत्रियों के घर समेत कई जगह छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम , सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद इन लोगों को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट से इन सभी की कस्टडी मांगी गई। आपको बता दें मामला नारदा केस जुड़ा हुआ है। जिसमें साल 2016 में इन सभी नेताओं का एक स्टिंग वीडियो जारी हुआ था। जिसमें इन सभी नेताओं ने रिश्वत लेकर एक फर्जी कंपनी को कारोबार में मदद करने का आश्वासन दिया था। जबकि इस डमी कंपनी का मालिक कोई और नहीं बल्कि निजी न्यूज़ के सीईओ थे। जिन्होंने इन सभी मंत्रियों का स्टिंग किया था। इसी कड़ी में सोमवार 17 मई को इन सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
जब इस बात की जानकारी सीएम ममता को लगी तब ममता बनर्जी खुद सीबीआई दफ्तर पहुंच गई। इस दौरान ममता बनर्जी के साथ उनके समर्थक भी सीबीआई ऑफिस पहुंच गए और सीबीआई दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी करने लगे। जिसके चलते पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ इन सभी नेताओं के वकील ने कहा कि बिना नोटिस मंत्री और विधायकों का रेस्ट नहीं किया जा सकता।