पंजाब पुलिस का सराहनीय कार्य, भूखे तक पहुंचा रहे भोजन

नमन सत्य ब्यूरो
अक्सर आपने लोगों को पुलिस के बारे में गलत कहते हुए सुना होगा, लेकिन कई बार यह पुलिस ऐसा काम कर जाती है। जिसके चलते लोगों को गर्व से सर ऊंचा करने का दिल करता है। ऐसी ही एक तस्वीर पंजाब के अमृतसर से सामने आई है। जहां कई पुलिसवाले उन लोगों के लिए खाना बना रहे हैं। जिनके पास लॉकडाउन के दरमियान खाना खाने की कोई सुविधा नहीं हैं। ऐसे में डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि पंजाब की धरती पर कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, इसके लिए पंजाब पुलिस लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।
इसके आगे सुखविंदर ने बताया कि पंजाब सरकार और पुलिस की तरफ से उन सभी लोगों से आग्रह किया गया है। जो लोग लॉकडाउन के दरमियान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उनके पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं है। ऐसे में हर वो व्यक्ति पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई हेल्पलाइन नंबर 181 या फिर पंजाब पुलिस को 112 पर फोन करके खाना मंगा सकता है। इसके आगे सुखविंदर ने बताया की किसी भी व्यक्ति द्वारा भूखे मिलने की सूचना मिलते ही उसके घर तक पंजाब पुलिस द्वारा खाना पहुंचाया जाता है।