April 18, 2025

गाजियाबाद : ऑक्सीजन कालाबाजारी में तीन गिरफ्तार

0
WhatsApp Image 2021-05-16 at 4.03.20 PM

राहुल शुक्ला

उत्तर प्रदेश में  पिछले कुछ दिनों से हो रही ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी को देखते हुये गाजियाबाद पुलिस एक्शन मोड में दिखाई पड़ रही है। इसी कड़ी में रविवार को गाजियाबाद पुलिस ने दो अलग-अगल स्थानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो लोगो की गिरफ्तारी गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल के सामने से जबकि दुसरी गिरफ्तारी कविनगर थाने क्षेत्र से की है। आपको बता दें कि कोतवाली पुलिस को सुचना मिली थी की दो युवक पिछले कुछ दिनों से एमएमजी अस्पताल के बाहर आँक्सीजन गैस सिलेण्डर की काला बाजारी कर रहे है। जिसके बाद पुलिस में छापेमारी के दौरान दोनों युवक को अस्पताल के गेट से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इन युवकों के पास से 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एक सिलेंडर को 15 हजार रुपये में बेचता था। जिससे उसे मोटा मुनाफा होता था।

फिलहाल पुलिस ने दोनो युवक को IPC की धारा 420 औऱ महामारी अधिनियम आपदा प्रबंधन के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान लोकेश निवासी बुराड़ी दिल्ली और मनीष निवासी जहांगीरपुरी के रूप में की है। वही पुलिस ने दुसरी गिरफ्तारी कविनगर थाना क्षेत्र से की है। जहां पुलिस ने पंकज जैन निवासी अजनारा एन्कलेव, थाना लोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंकज के पास से 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 1 गाड़ी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *