July 8, 2024

RSS प्रमुख का सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, देश की दुर्गति के लिए बताया जिम्मेदार

0

नमन सत्य ब्यूरो

देश में कोरोना डैमेज कंट्रोल ना कर पाने वाली बीजेपी सरकार पर अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी लापरवाही का आरोप लगाया है। भागवत ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के बाद भी सरकार और प्रशासन लापरवाह बने रहे। जिसके चलते देश में मौजूदा हालात पैदा हुए है। इसके आगे भागवत ने कहा की फिलहाल ये वक्त एक-दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं है, बल्कि एक साथ होकर कोरोना से लड़ने का है। वहीं आरएसएस प्रमुख ने आगामी कोरोना की तीसरी लहर के बारे में कहा कि, हमें घबराना नहीं हैं। हम चट्टान की तरह खड़े रहेंगे, हमें पॉजिटिव रहना है और खुद को कोविड निगेटिव रखने के लिए सावधानी बरतनी होगी। भागवत ने कहा कि, “अगर हम थककर हार मान लेते हैं, तो ये उस चूहे की तरह होगा जो सांप के आगे हार मान लेता है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम कोरोना की तीसरी लहर के आगे डट कर खड़े रहेंगे। हमें जितनी निराशा है, उतनी ही आशा भी है। देश में ऐसे लोग भी हैं जो अच्छे काम कर रहे हैं और अपनी क्षमता के हिसाब से लोगों की मदद कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “आने वाले वक्त में अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए हमें अभी से इसके लिए भी तैयार रहने की जरूरत है। हमें निडर और हिम्मत रखने की जरूरत है, ताकि हम आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए समय पर तैयार रहें। कोविड के खिलाफ लड़ाई भारतीयों के ‘धैर्य की परीक्षा’ भी है और इस परीक्षा में हम भारतीय जरूर पास होंगे। आपको बता दें की मोहन भागवत ने ये सभी बातें आरएसएस की लेक्चर सीरीज ‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड’ के दौरान कहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *