नोएडा : सीएम ने जाना लोगों का हाल, कोरोना से निपटने का अधिकारियों से पूछा प्लान

राहुल शुक्ला
उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के 5 जिलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नोएडा के सदरपुर कम्युनिटी सेंटर का जायजा लिया और कोरोना संक्रमित मरीजों से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ छपरौली गांव पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनका भी हाल जाना। इसके बाद सीएम योगी ने कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया। आपको बता दें प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हो गए हैं। जिस को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी के 5 जिलों का दौरा किया।
आपको बता दें कि फिलहाल उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10,682 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 24,837 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गये है। वहीं 311 लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। फिलहाल प्रदेश ने कुल 1,63,003 मरीजों का इलाज जारी है।