April 18, 2025

परेश रावल की मौत की खबर सुनकर बैठ गया लोगों का दिल!

0
paresh

नमन सत्य ब्यूरो

बॉलीवुड ब्लास्ट: लंबे समय से एक के बाद एक सेलिब्रिटीज के निधन की अफवाहें सामने आ रही हैं। जिसमें हाल ही में एक्टर परेश रावल का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अभिनेता परेश रावल की मौत की खबर वायरल हो गई। जिसके बाद लोग इसेेेेे जमकर शेयर भी करने लगे। इस वायरल पोस्ट में परेश रावल की एक फ्रेम में फोटो लगी हुई थी। जिसमें लिखा था, आज दिनांक 14/05/2021 को सुबह 7: 00 बजे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा परेश रावल जी की मृत्यु हो गयी है। इसके साथ ही फोटो में जलते दिए और मोमबत्ती के साथ श्रद्धांजलि दी गई थी। जब इस बात की जानकारी खुद परेश रावल को लगी तो परेश रावल ने खुद भी इस वायरल खबर पर चुटकी ली। परेश नेे खुद ही अपनी वायरल फोटो पर लिखा कि “गलतफहमी के लिए खेद है क्योंकि मैं 7 बजे के बाद सोया था”।

पहले भी कई अभिनेताओं की मौत की खबर हो चुकी है वायरल

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब परेश रावल की मौत की खबर वायरल हुई हो। इससे पहले अभिनेता मुकेश खन्ना , रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी समेत कई अभिनेताओं के निधन की अफवाह सामने आती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *