गोवा : ऑक्सीजन कमीं के चलते 13 की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल

नमन सत्य ब्यूरो
देश में कई महीनों बाद भी लापरवाही सुधारी नहीं जा रही हैं। आए दिन मेडिकल ऑक्सीजन की कमीं के चलते मासूम लोगों की जान जा रही है। बीती रात 2 बजे गोवा में एक बार फिर से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जहां पर ऑक्सीजन की कमीं के कारण 13 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आपको बता दें गोआ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहले भी ऑक्सीजन की कमीं से कई मरीजों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन की कमीं में कोई सुधार नहीं आया है। हादसे पर लेकर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह हादसा लॉजिस्टिक में दिक्कत के कारण हुआ है।
अस्पताल पर जांच शुरु
वहीं अस्पताल में ऑक्सीजन की कमीं के कारण लगातार हो रही मौतों पर गोवा सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई के विषय को लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी को टास्क दिया गया है कि वह अस्पताल को मिलने वाली ऑक्सीजन सप्लाई पर नज़र रखे और ऑक्सीजन को लेकर कहां दिक्कत आ रही है तीन दिन में इसकी रिपोर्ट सौंपे दें।