बारामूला : भारतीय जवानों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक

नमन सत्य ब्यूरो
देश में आमजन को कोरोनावायरस महामारी से बचाने के लिए देश की सभी सरकारें हर संभव कोशिश कर रही हैं। ऐसे में अलग-अलग संस्थाने भी लोगों को कोरोना महामारी से जागरूक करने के लिए आगे आए हैं। ऐसी ही एक तस्वीर जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सामने आई है। जहां भारतीय जवानों द्वारा सुल्तानपुर के कंडी ग्राम वासियों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाने के लिए कैंप लगाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कंडी गांव के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सेना के जवानों ने ग्राम वासियों को बताया कि किस तरह से खुद को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में ग्राम वासियों को यह भी बताया गया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसको लेकर किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है।
ग्राम वासियों ने कहा धन्यवाद
भारतीय जवानों द्वारा किए गए इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों ने भी बेहद रूचि दिखाई। इसके साथ ही ग्राम वासियों ने भारतीय जवानों को धन्यवाद कहा।